- 98.32% छात्र- छात्राओं ने मारी बाजी
- विश्वविद्यालय ने बनाया रिकार्ड, छात्र छात्राओं में दौड़ी खुशी की लहर
छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित बीएड सेकंड ईयर के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया । इस परीक्षा में 98.32% छात्र- छात्राओं ने सफलता हासिल की है। कुल 536 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 527 छात्रों को उतीर्ण घोषित किया गया है और जबकि मात्र 9 छात्र अनुपस्थित, फेल तथा एक्सप्रेस किए गए। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित परीक्षा मंडल की बैठक में बीएड सेकंड ईयर के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही बी एड के छात्र-छात्राओं में काफी खुशी है।
विश्वविद्यालय तथा कालेजों में परिणाम जानने के लिए छात्र छात्रा पहुंचने लगे हैं। बताते चलें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में लंबे समय से परीक्षाएं काफी विलंब से आयोजित हो रही है। साथ ही परीक्षा परिणाम भी समय पर नहीं घोषित हो रहे हैं। नए कुलपति के आने के बाद से सत्र को नियमित करने तथा परीक्षा आयोजित कर उसके परिणाम शीघ्र घोषित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बीएड की परीक्षा परिणाम को रिकॉर्ड समय में घोषित किया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं मैं काफी खुशी है और परीक्षा परिणाम आने के साथ बीएड की पढ़ाई करने वाले छात्रों को रोजगार तथा आगे की पढ़ाई करने में सहूलियत होगी।