गरीबों के बीच अनुमंडल प्रशासन ने किया कंबल का वितरण

0

परवेज अख्तर/सिवान:
ठंढ की ठिठूरन के बीच मंगलवार की संध्या महाराजगंज अनुमंडल प्रशासन की ओर से महाराजगंज और दरौंदा प्रखंड क्षेत्र में 450 गरीबों और असहायों के बीच  कम्बल बांटकर गर्मी का अहसास दिलाया गया. शुरूआत  महाराजगंज के महादलित बस्ती से की गई. यहां  गरीबों को एसडीओ रामबाबू कुमार, डीसीएलआर प्रवीण कुमार, एडिशनल एसडीओ किसलय श्रीवास्तव  ने कम्बल ओढ़ा कर राहत प्रदान की.इसके बाद रेलवे स्टेशन और  के पास दर्जन भर महादलित गरीबों और असहायों को कम्बल दिया गया. एसडीओ ने बताया कि प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर कम्बल का वितरण किया जाएगा. अधिकारियों को गरीबों की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया. अनुमंडल क्षेत्र के करीब पांच सौ गरीबों के बीच कम्बल वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. नए साल के अवसर पर गरीबों और जरूरत मंदों को प्रशासन की ओर से मदद की जा सके यह प्रयास जारी रहेगा.यहां बता दे कि मंगलवार की रात्रि प्रशासनिक अधिकारियों ने दर्जनाधिक गरीबों को कम्बल देकर नए साल की एक प्रकार से अच्छी सौगात दे दी. प्रशासनिक पहल की क्षेत्र मे भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है.कम्बल वितरण के दौरान  दोनों प्रखंड के बीडीओ , सीओ  और अंचल नाजिर आदी मौजूद रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

.. जुग जुग जी लोगीन बाबू

महादलित मुहल्ले में ठंढ से काप रहे बुजुर्ग  जब प्रशासनिक अधिकारियों की नजर पड़ी और कम्बल दिया गया तो वृद्ध की आंखे छलछला उठी. वृद्ध ने दोनो हाथ उठा कर अधिकारियों को आशिर्वाद दिया जुग जुग जी लोगीन बाबू. उपस्थित अन्य लोग भी प्रशासनिक अधिकारियों की इस उदारता को देखते रह गये. कम्बल वितरण के दौरान अधिकारी भी गरीबों को ढ़ूंढ कर आशिर्वाद लेने का कार्य करते रहे.