परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के जीरादेई प्रखंड के सकरा पंचायत के सकरा गांव में बड़े शाही के दरवाजे पर किसान चौपाल का आयोजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार द्वारा सरकार द्वारा किसानों के लिये संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी और समय-समय से सिंचाई समय से खाद देने की भी जानकारी दी गई और जो किसान खेत में पलारी जलाते पकड़े जाने पर किसान की सभी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा. जैविक खाद का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई.
कृषि के लिए कृषि यंत्र की लाभ उठाने और कृषि के लिए सबसे महत्तवपूर्ण खाद्य जैविक खाद्य कैसे बनाना है सभी जानकारियां किसानों को दी गयी.और चौपाल के दौरान किसानों को यह निर्देश दिया गया कि फसल में सीमीत मात्रा में ही उर्वरक डाले अधिक उर्वरक से फसल खराब भी हो जाती हैं.मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामानुज कृषि समन्वयक मृत्युंजय कुमार सिंह,संतोष कुमार वर्मा, काजल कुमारी व किसान सलाहकारों में जितेंद्र कुमार राम व चितरंजन राम कृषि समन्वयक राजेश पांडे उमेश सिंह प्रकाश चंद्र सहित दर्जनों किसान बड़े शाही अंगद राय प्रकाश शाही संजीव श्रीवास्तव सहित कई किसान उपस्थित रहे.