परवेज़ अख्तर/सिवान:
यूपी बिहार मुख्य(राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 A) पर श्रीकलपुर चेकपोस्ट के कुछ ही दूरी पर गोहरूआ गांव के समीप बाइक,टैम्पू व पिकअप गाड़ी की टक्कर में चार महिलाओं सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये.दस घायलों को ग्रामीणों ने गुठनी पीएचसी पहुचाया तथा दो को यूपी के लार अस्पताल भेजवाया जिसमें दो की हालत गंभीर देखते हुये सीवान सदर रेफर कर दिया गया हालांकि प्राथमिक ईलाज के बाद सभी घायलों को सीवान सदर रेफर कर दिया गया है.घटना की सूचना मिलने पर एसआई विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और घटनास्थल से जेसीवी द्वारा वाहनों को हटवा कर रास्ता साफ करवाया.घटना के सम्बंध में मौके पर ग्रामीणों ने बताया यूपी के तरफ से प्लेटिना बाइक सवार गुठनी के तरफ जा रहा था गोहरूआ गांव के समीप बाइक सवार अनियंत्रित हो गया और सड़क के बीचों बीच गिर गया जिससे उसके पीछे आ रही टैम्पू भी अनियंत्रित होकर टकरा गयी उसी समय सामने से आयी पिकअप गाड़ी जोरदार टक्कर मार दी.
पिकअप का टैम्पू में इतना जोरदार टक्कर लगा कि टैंपू तो सवारी सहित पलट ही गया पिकअप भी बीच सड़क पर पलट गया और टैम्पू में सवार दस लोग सहित बाइक सवार घायल हो गया.ग्रामीणों ने श्रीकलपुर चेकपोस्ट तथा थाने को सूचना देते हुये सभी घायलों को अस्पताल पहुचाया.घायलों में बाइक सवार यूपी के लार थानाक्षेत्र के जनुआ(सजाव) गांव निवासी प्रेमशंकर पांडे का पुत्र हरिकेश्वर पांडे व टैम्पू में सवार यात्री गुठनी के बिहारी बुजुर्ग गांव निवासी रामकृपाल यादव,कमलावती देवी,खड़ौली गांव निवासी चंपा कुँवर,श्रीकलपुर की इंदु देवी,गुठनी निवासी आदित्य मद्धेशिया,राम मद्धेशिया,यूपी लार थनाक्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी नेहा सिद्दीकी व शमशेर सिद्दीकी,चुरिया गांव निवासी राजकिशोर राजभर व पुष्पा देवी तथा चकरी गांव की अंजली कुमारी शामिल है.