रुकींदीपुर पंचायत सरकार भवन पर किसान चौपाल का हुआ आयोजन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के दरौंदा प्रखंड के रुकींदीपुर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन पर शुक्रवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभुक किसानों के आवेदन का सत्यापन भी किया गया। वही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। साथ ही जैविक खेती करने व केंचुआ खाद उपयोग करने के लिए किसानों को प्रोत्साहन किया गया व केंचुआ खाद का प्रयोग करने को अनिवार्य बताया गया। साथ ही साथ मृदा जांच में मिट्टी नमूना कैसे प्राप्त करे इसके लिए विस्तार पूर्वक किसानों को बताया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके अतिरिक्त सहायक तकनीकी प्रबंधक ने आम और लीची में होने वाले रोग और उनके उपचार के बारे मे भी किसानों को बताया। वहीं किसान सलाहकार सुशील तिवारी ने किसानों की आय दोगुनी करने में नकदी फसले, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, कृषि बाजार के बारे में किसानों को अवगत कराया।  इस मौके पर किसान सलाहकार सुशील तिवारी तकनीकी प्रबंधक शरद कुमार बघेल उद्यान पदाधिकारी श्री राम सुमन अनिल कुमार वही किसान विनीत कुमार राजेश सिंह संजय सिंह अनुप सिंह रविशंकर सिंह अध्यक्ष संजू देवी सुनील सिंह उपेंद्र सिंह असित कुमार, कृष्ण कुमार उपस्थित रहे।