सिवान के क्षतिग्रस्त विद्यालयों का दो दिनों के अंदर जमा करें प्रतिवेदन : डीईओ

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान डीईओ ने सभी बीईओ को अपने प्रखंड के कम से कम दस विद्यालयों में पोषण वाटिका लगाने का निर्देश दिया। बताया गया कि जिले के 67 विद्यालयों में भवन निर्माण कार्य शुरू है। इसमें 64 विद्यालयों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैठक के दौरान इस बात की चर्चा हुई कि हुसैनगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरैया हिदी में भूमि के अभाव के चलते कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इसपर डीईओ ने हुसैनगंज बीईओ को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र सीओ से संपर्क कर भूमि उपलब्ध कराने का कार्य करें। कहा कि जिन विद्यालयों में रात्रि प्रहरी का चयन नहीं हुआ है, वहां एक सप्ताह के अंदर चयन करें। जिन विद्यालयों में टीवी, बैट्री आदि का क्रय नहीं हुआ है, वहां एक सप्ताह में क्रय करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अग्रिम समायोजन 31 दिसंबर तक हर हाल में करने को कहा गया। कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने को कहा गया। सभी बीईओ को अप्रशिक्षित शिक्षकों से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ ही शून्य नामांकन वाले विद्यालयों की सूची मांगी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर करें शत प्रतिशत इंट्री

बैठक के दौरान सभी बीईओ को मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर छात्रों से संबंधित शत प्रतिशत इंट्री का कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिन विद्यालयों का फर्श, खिड़की, दीवार आदि क्षतिग्रस्त है, उसका प्रतिवदेन दो दिनों के अंदर देने को कहा गया। सभी कनीय अभियंताओं को क्षतिग्रस्त भवन का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया। सभी विद्यालयों का खाता, खेसरा, रकबा, भूमि की कागजात उपलब्ध कराने के लिए बीईओ को निर्देशित किया गया। बीईओ नौतन द्वारा प्राथमिक विद्यालय मराछी का रास्ता स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बंद कर देने की बात कही गई। वहीं डीईओ द्वारा इससे संबंधित प्रतिवेदन मांगा गया। डीआरडीए द्वारा निर्मित शौचालय की उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया। बैठक में डीपीओ स्थापना राजेंद्र सिंह, डीपीओ मध्याह्न भोजन दिलीप कुमार सिंह, डीपीओ योजना लेखा व डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सहित शिक्षा विभाग के बीईओ व कर्मी उपस्थित थे।