परवेज़ अख्तर/सिवान:
नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाईपास रोड स्थित एक कूरियर कंपनी के कार्यालय में बीते 4 दिसंबर को हुई लूट मामले में पुलिस को अब तक कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है।पुलिस की रटी – रटाई जवाब यह है कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का अवलोकन कर चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।यह बताते चलें कि बीते 4 दिसंबर को चार की संख्या में हथियारों से लैस शातिर अपराधियों ने कुरियर कंपनी के कर्मियों को नाटकीय ढंग से बंधक बना एक लाख रुपये लूट लिए थे।लूट की घटना को अंजाम देने के बाद शातिर अपराधियों अपराधी मौके का लाभ उठाकर फरार हो गए थे।
उधर घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे, नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित समेत समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी पूर्वक जांच भी की।इस घटना को लेकर पीड़ित कूरियर कंपनी के कर्मी द्वारा अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई।उधर घटना की एक पखवारे बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। उधर पुलिस की निष्क्रियता के आलम को देखते हुए शहर के व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम है। आज एक पखवारे के अंदर सीवान के कई व्यस्तम इलाके में दुस्साहसी अपराधकर्मियों द्वारा कई छोटे-बड़े घटनाओं को अंजाम दिया गया।इसके बावजूद भी नगर थाने की पुलिस सजग नहीं दिख रही है।