परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मराछी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का रास्ता गंवई राजनीति के चलते इट की दिवाल जोड कर आवरूध कर दिया गया है जिसके चलते एक माह से विद्यालय परिसर मे आना जाना बाधित है। स्थानीय लोगो का कहना है। विद्यालय भवन की निर्माण होने के बाद आपसी सहमति से विद्यालय परिसर मे जाने की रास्त दे दिया गया था।जो शिक्षक से लेकर विद्यालय के छात्र आते जाते थे, परंतु गंवई राजनीति को लेकर विद्यालय की रास्ता एक के द्वारा देवाल खडा कर अवरूद्ध कर दिया गाया है।
एक पक्ष के शत्रुघ्न मिश्र का कहना है कि विद्यालय निर्माण के पुर्व से यह जमीन खाता नंबर 762 तिन कठा 5 धुर रजिस्ट्री सुधा मुझे प्राप्त है। सरकार अधिग्रहण कर जमीन की कीमत दे तो विद्यालय जाने के लिए रास्ते दिया जा सकता है मुझे कोई आपत्ति नही है।परन्तु गंवई राजनीती को लेकर आज समाचार लिखे जाने तक बन्द है । इस सम्बन्ध में अंचल पदाधिकारी अतुल कुमार ने कहा की जिले की वरीय पदाधिकरी से आदेश प्राप्त हो चुका है जल्द विद्यालय की रास्ता सुचारू कर दिया जायगा ।