परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज प्रखंड के माघी गांव में शनिवार की रात बच्चा सिंह के यहां पचरुखी के बरियारपुर से बरात आई थी। द्वारपूजा के बाद बराती व सराती को भोजन कराने का कार्य चल रहा था। दूसरी ओर जनवासा परिसर में आर्केस्ट्रा हो रहा था। तरवारा से बुलाए गए आर्केस्ट्रा पर नर्तकियां कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही थी। भोजपुरी व लोकगीत के बीच नर्तकियां लोगों की मांग पर फरमाइशी गीत भी पेश कर रही थीं। गीत व नृत्य से खुश होकर बराती से लेकर सराती तक नर्तकियां पर रुपये की बारिश कर रहे थे। इसी दौरान दोनों तरफ से फरमाइशी गीत को लेकर विवाद बढ़ गया। बात इस कदर बढ़ गई कि जनवासा परिसर में रखी एक दर्जन से भी अधिक कुर्सियां लोगों ने तोड़ डाली। दोनों तरफ के लोगों को भी चोट लगी। हालांकि बीच-बचाव कर किसी तरह से मामले को शांत कराया गया। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि बारात में इनदिनों विवाद का कारण आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बन रहा है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
विज्ञापन
Verry Nice keep it up Good Work!!
Comments are closed.