- वीडियो फुटेज बनाने वाले छात्र रहस्यमय ढंग से लापता
- सोमवार की देर रात तक नहीं पहुंचा घर,परिजनों में कोहराम
- परिजनों ने स्थानीय थाने से लगाई गुहार
- मामला: तरवारा बाजार स्थित शर्मा कोचिंग सेंटर का
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जहां पूरे राज्य में कोरोना महामारी को लेकर संपूर्ण बिहार में शिक्षण संस्थान को बंद करने का आदेश निर्गत गया है। ताकि इस महामारी पर आसानी से काबू पाया जा सके। लेकिन संपूर्ण जिले के कई हिस्सों में कई नामी-गिरामी कोचिंग संस्था के संचालक द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं को खोलकर प्रशासनिक आदेश का खुलेआम धज्जियां उड़ानें से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन कुम्भकर्णीय निद्रा से जागने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में इन शिक्षण संस्था के संचालकों से भला कैसे महामारी को रोकने की उम्मीद की जा सकती है । उपरोक्त शिक्षण संस्था के संचालकों पर एक लोकोक्ति सटीक बैठ रही है “कि जब खुदा ही अपने रूठे हों, तो दिल की जलन का क्या होगा, और जब बाग का माली दुश्मन हो, तो अहले चमन का क्या होगा “! उल्लेखनीय हो कि सिवान जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार के महाराजगंज रोड अवस्थित शर्मा कोचिंग सेंटर में सोमवार को प्रत्येक दिन की भांति इस कोरोना वायरस महामारी के दौर में खुली और दर्जनों की संख्या में अपने भविष्य को संवारने के लिए छात्र एवं छात्राएं पहुंचें।
इसी क्रम में कोचिंग संचालक श्री नरेश शर्मा पढ़ाने में मशगूल हो गए। इसी क्रम में उन्होंने एक छात्र को पीटना शुरू कर दिया। और देखते ही देखते पीटते छात्र के एक दूसरे साथी अपने सेल फोन से पिटाई का वीडियो फुटेज बना लिया। और क्षणिक भर में बनाई गई वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो फुटेज वायरल होते ही यह घटना जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। किसी सूत्र से जब कोचिंग संचालक को पता चला तब तक उस वीडियो फुटेज बनाने वाले युवक को संचालक ने अपने शिक्षण संस्था से भगा दिया। उसके बाद शिक्षण संस्था से भगाए गए छात्र सोमवार की देर रात तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसके बारे में खोजबीन शुरू कर दी। कि इसी बीच उपरोक्त बातों का पता जब परिजनों को चला तो काफी खोजबीन के बाद स्थानीय थाना पहुंचे और न्याय की गुहार लगाते हुए बच्चे की बरामदगी की बात कही। लापता छात्र इसी थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी जयशंकर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह का 14 वर्षीय पुत्र शशिकांत कुमार उर्फ लड्डू है। जो नौंवी का छात्र बताया गया है।