मैरवा के लेभरी में नाला की पानी बहाव के विवाद में जमकर हुई मारपीट, दर्जनों लोग घायल

0
marpit

पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सीवान:
मैरवा के लेभरी गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच नाला की पानी के बहाव के विवाद में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मारपीट के दौरान एक पीपल के पेड़ में आग लगा दी गयी. जिससे एक झोपड़ी जलकर खाक हो गयी. पुलिस को सूचना मिलते ही एक पक्ष के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में परमानंद गोंड़, इंद्रजीत गोंड़, मंजीत गोंड़, इशरावती कुंवर, संगीता देवी, सोनी देवी समेत अन्य लोग है. दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन दिया है.  एक पक्ष के परमानंद गोंड़ का आरोप है कि 15 अक्टूबर को पुलिस ने भूमि का जांच किया था.जो जमीन मेरे दखल कब्जे में है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसके बाद भी दूसरे पक्ष के इशरावती कुँवर के परिजन मेरे भूमि पर जबरन नाला का पानी का बहाव कर रहे थे. जो मना करने पर लाठी ठंडा से मनोज गोंड़, रमेश गोंड़, आफिसर गोंड़, संजय गोंड़ ने मारने लगा. जिससे मेरे सिर पर लगने से फट गया और मेरे परिजन भी घायल हो गये. पूर्व से जमीनी विवाद का मामला चल रहा है. पुलिस भी इस मामले से अवगत है. वही दूसरे पक्ष के इशरावती कुंवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन मेरा है. मेरा नाला का पानी बह रहा था.जो परमानंद गोंड़, दयानंद, मंजीत ने पानी बहने से मना कर दिया. इसी दौरान उसने धारदार हथिया से हमला कर दिया जिससे संगीता देवी, सोनी देवी घायल हो गयी. दोनों पक्षों ने आग लगाने की बात से इनकार कर रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.