सोनौली गांव में मिला विशालकाय अजगर, मुखिया प्रतिनिधि ने सौंपा वन विभाग को

0

लड़कों ने डंडे से मार उसे घायल कर दिया है वन विभाग ने बताया कि अजगर घायलावस्था में हैं

छपरा: जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत में सोमवार की शाम पशु चरा रहे बच्चों ने नहर पर विशालकाय अजगर को देख हल्ला मचाया और लाठी डंडे से मारने की कोशिश करने लगे उसी रास्ते जा रहें पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे अपने कब्जे में ले लिया और रात्री में उसे सुरक्षित अपने पास रखा। सुबह से उसे थाना परिसर में लाया गया जहां से उसे वन विभाग के अधिकारियों को बुला कर सौंप दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौके पर विशालकाय अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने बताया कि गांव में विशालकाय अजगर को नहर पर बिचड़ते हुएं गांव के मवेशी चरा रहे लड़कों ने देखा जिसे हमने उनसे बचा कर वन विभाग को सौप दिया।वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अजगर को लड़कों ने डंडे से मार घायल कर दिया है। मौके पर युवा समाजसेवी कुंदन सिंह,गोलू कुमार,सुशील कुमार रितिक राजवाड़ा, राजीव सिंह मौजूद रहे।