शमसुद्दीन उर्फ लड्डन मियां हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

0

बीते वर्ष दो अगस्त को हुई थी लड्डन की गोली मारकर हत्या

परवेज अख्तर/सीवान:
शहर के कपड़े के थोक व्यवसाई लहेरा टोली मोहल्ले के आलिया मस्जिद के समीप निवासी स्वर्गीय मोहम्मद आसिफ के पुत्र शमसुद्दीन उर्फ लड्डन मियां को बीते वर्ष 2 अगस्त की रात्रि अपराधियों ने उसी के मकान में गोली मारकर हत्या कर दिया था. बीते वर्ष 2 अगस्त की रात्रि करीब 9:30 बजे खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकला था. जब रात्रि 12 बजे तक व्यवसाई लड्डन मियां वापस नहीं आया तो घर वालों ने खोजबीन शुरू कर दी. परिजनों द्वारा मोबाइल फोन पर 50 से भी अधिक बार फोन किया गया. लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. जिसके बाद परिजन ने 12:30 बजे रात में वे स्टेशन रोड स्थित अपने मकान पर खोजने के लिए गये थे. परंतु मकान के गेट के बाहर से ताला देखकर परिजन वापस लौट गए यह. उसके बाद रात्रि करीब 2:30 बजे पुनः स्टेशन रोड स्थित अपने मकान पर गए तथा चाय दुकानदार से मकान की दूसरी चाबी मांग कर गेट को खोला.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गेट खुलने के बाद परिजन जब अंदर कमरे में गए तो देखा कि खून से लथपथ लड्डन मियां मृत पड़ा हुआ था.गोली मारने के बाद अपराधी उसके घर में ताला जड़ कर फरार हो गये थे.घटना की जानकारी परिवार के लोगों को देर रात करीब ढाई बजे चली थी जब उन्होंने मकान की दुसरी चाबी मंगाकर गेट खोला था. हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो शराब की खाली बोतल एक जिंदा गोली तथा खाने-पीने के कुछ सामान को बरामद किया था. इस मामले में पुलिस को हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही थी. मंगलवार की रात्रि पुलिस ने इस मामले के एक अप्राथमिकी आरोपी पुरानी किला पोखरा निवासी बिस्मिल्लाह के पुत्र नसीम अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.