- विवादित भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाया
- दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के नौतन थाना क्षेत्र के खलवा मठ व खलवा गांव निवासी श्रीप्रकाश राय के बीच फिर एक बार तनाव बन गया है. जो कभी भी खूनी संघर्ष मे तब्दील हो सकता है. एक तरफ मठ के अनुयायी तो दूसरे तरफ श्रीप्रकाश राय आमने-सामने हो चले है. दशकों पहले से 9 बिगहा 10 कठा कुछ जमीन को लेकर अपना-अपना दवा कर रहे है. जिसे लेकर कई बार खूनी संघर्ष हो चुका है. उसी विवादित जमीन पर गुरूवार को मठ अनुयाइयों द्वारा खाता नंबर 1350 में घेराबंदी का निमार्ण कार्य करवाया जा रहा थ. जिसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये. जिसकी सूचना पाकर अंचल पदाधिकारी अतुल कुमार, थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर विवादित भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को रोक लगाया. इसके बाद दोंनों पक्ष को शांत कराया.
अंचलाधिकारी अतुल कुमार व थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने अगले आदेश तक यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश दिया. वही मठ के अनुयायियों का कहना है कि उक्त भूमि मठ की है. जिस पर निर्माण कार्य किया जा रहा है. वही श्रीप्रकाश राय का कहना है कि यह भूमि मझौली राज से हमारे पूर्वजों को मिला, जिसका मामला न्यायालय में लंबित है. मठ लोग जबरन कब्जा करना चाहते है. इस मामले में थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने कहा कि निर्माण कार्य रोक दिया गया है. विवादित जमीन से ईंट गिट्टी हटा लेने को कहा गया है. अंचल अधिकारी अतुल कुमार ने इस संबंध में कहा कि न्यायालय के आदेश आने तक निमार्ण कार्य नहीं करने का आदेश दिया गया है.