बड़हरिया में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौमांस की अवैध बिक्री के खिलाफ किया प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान:
गौमांस की अवैध बिक्री के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मठ से थाना चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व राष्ट्रीय बजरंगदल के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार व प्रखंड अध्यक्ष रीतेश मिश्र ने किया.तरवारा रोड के रामजानकी मठ से जामो चौक होते हुए थाना चौक पहुंचे इस मार्च के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘गौहत्या बंद करो’,’अवैध बूचड़खाना बंद करो’, ‘जय श्रीराम, बड़हरिया प्रशासन मुर्दाबाद’ आदि नारे लगाए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं थाना चौक पहुंचकर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया व जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंगदल के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर अंगुली उठाते हुए कहा कि 40 टन गौमांस कहां गया व छापेमारी के एक माह बाद एफआईआर क्यों हुई. उन्होंने कहा कि बड़हरिया प्रशासन अपने दायित्वों के निर्वहन नहीं करेगा तो एसडीओ व डीएम से फरियाद करेंगे.आक्रोश मार्च में जिलाध्यक्ष राहुल कुमार,रीतेश मिश्र, विशाल कुमार, राहुल पटेल,राहुल शर्मा, रामू कुमार, आशीष कुमार सहित बजरंगदल के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.