गोपालगंज: गोपालगंज के भोरे में मदन मोहन मालवीय एवं वाजपेयी की जयंती मनी

0

गोपालगंज: भरोसा शिक्षण संस्थान अमही मिश्र के प्रांगण में पंडित द्वय भारत रत्न आदरणीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई एवं महामना मदनमोहन मालवीय जी की जयंती पर पुरूष एवं महिला वर्ग का वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य आदित्य नारायण पांडेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दोनों महानुभावों के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय बाजपेई जी के जीवन में राजनीतिक सूचिता उदारता, भारत के विकास के लिए समग्र सोच उनको दलगत राजनीति से ऊपर रखा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजनीति और व्यक्तिगत जीवन हम सबको हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा।रवि प्रकाश मणी त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि महामना और अटल जी सचमुच में भारत के रत्न थे। दोनों का जीवन आम आदमी से शिखर तक पहुंचने की प्ररेणा है और उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम को बैजनाथ मिश्र, अमित मिश्र, विवेकानंद पांडेय, ने भी संबोधित किया। संचालन जितेंद्र कुमार तिवारी ने की।मंकेश्वर नाथ तिवारी एवं सभापति तिवारी ने आगंतुकों को सम्मानित किया।