परवेज़ अख्तर/सिवान:
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मालवीय स्मारक पर श्रद्धापुर्वक मनाई गई. कार्यक्रम का आयोजन मालवीय जयंती आयोजन समिति की ओर से किया गया. सेवनिर्वित पुलिस उपाधीक्षक पंडित वीरेंद्र नाथ तिवारी के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता सुभास्कर पांडेय ने किया. पंडित भगवानजी दुबे द्वारा मंत्रोचार के बीच जिले के सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, अधिवक्ता, चिकित्सक, पत्रकार सहित अन्य लोगो ने माल्यार्पण कर पंडित मदन मोहन मालवीय को याद किया.
माल्यार्पण करने वालो में सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधान पार्षद टुन्न जी पांडे, दरौंदा के विधायक करणजीत सिंह उर्फ व्यास जी, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, सीवान सदर के पूर्व विधायक व्यास देव प्रसाद, जदयू नेता अजय सिंह, जिला परिषद के अध्यक्ष संगीता देवी, सेवा निर्मित शिक्षक नागेंद्र मिश्र, पत्रकार सह अधिवक्ता विजय कुमार पांडे, प्रोफेसर अशोक प्रियंवद, वैद्य पंडित वीरेंद्र उपाध्याय, उपेंद्र दूबे, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे, जगदीश पुरी, अनिल तिवारी, सुनील तिवारी, अनिल दुबे, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, वरीय अधिवक्ता बृजमोहन रस्तोगी, प्रदीप कुमार रोज, केदार सिंह, कन्हैया कुमार दुबे, राजद नेत्री लीलावती गिरी, भाजपा नेत्री पूनम गिरी, लीसा लाल पुनीत कुमार पांडे, शेषनाथ मिश्रा सहित अन्य कई लोगों ने माल्यार्पण कर पंडित मदन मोहन मालवीय को नमन किया. इस मौके पर मालवीय जयंती आयोजन समिति की ओर से मालवीय स्मारक को फूलों से सजाया गया तथा आसपास समुचित सफाई की व्यवस्था की गई साथ में जलपान एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी देखने को मिली.