बच्चों की दीदी के दूसरी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

0

छपरा:आम जन के सेवा में सदैव समर्पित रहने वाली समाज सेविका दीदी मधु कुमारी की द्वितीय पुण्य तिथि 25 दिसम्बर पर उनके पैतृक आवास पर समारोह आयोजित कर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रकेतु नारायण सिंह ने तों संचालन मशरक पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे करणी सेना के जिला अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने कहा कि नारी सम्मान की रक्षा के लिए लगातार कोशिश व प्रयत्नशील रहकर जागरूक करने वाली नेत्री अब दुनिया में नही है।उनकी कमी हमेशा हमारे बीच रहेंगी, परन्तु उनके गुणों बखान करते क्षेत्र के लोग नही थकते। सबकी प्रिय सबों के दिलो पर राज करने वाली मधु की दूसरी पूण्य तिथि पर क्षेत्र के बुजुर्ग, शिक्षा जगत से जुड़े लोग अपनी संवेदना को पूण्य तिथि पर फूल माला उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिए। जानकारी हो कि बचपन से ही समाज सेवा से मधु जुड़ी रही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाद में शिक्षक के पद पर बहाल होने के बाद मशरक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डेन के पद पर रह बच्चियों को शिक्षा दिलाई। मधु सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। बाद में लखनऊ में इलाज हेतु मशरक से जा रही थी कि छपरा में ही मधु की मृत्यु हो गई थी। मधु काफी होनहार थी। परन्तु उपर वाले को मंजूर नही था। जीवन के अंतिम क्षण वह मशरक के कवलपुरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डेन थी। क्षेत्र के बच्चों एवं बच्चियों के बीच वह दीदी के नाम से मशहूर थी। मौके पर उच्च विद्यालय मशरक के संस्कृत शिक्षक विजय कृष्ण त्रिपाठी, डॉ श्री निवास,भाजपा अध्यक्ष जमादार राय, टुन्ना बाबा,शिक्षिका मुन्ना कुमारी, डबल्यूएचओ नवीन कुमार सेगर,नवलीन सिंह मौजूद रहे।