गोपालगंज : गुरुवार को बिजली विभाग की तरफ से बिजली बिल बकायादार उपभोक्ताओं के द्वारा बकाए राशि के भुगतान न करने पर नगर के 6, एकडेरवा के विभिन्न गाँवों के 7, मांझा प्रखंड के 35 व थावे के 6 उपभोक्ताओं समेत 54 का विद्युत संबंध काट दिया गया। सहायक विद्युत अभियंता, गोपालगंज से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पंचायत अभियान चलाकर 10000 से ऊपर बकायदार उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेदित किया गया। उन्होंने बताया कि गोपालगंज अवर प्रमंडल में दिसंबर माह में घरेलू, कमर्शियल, एलटीआईएस सहित कुल 485 उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध काटा गया है। साथ ही यह भी बताया कि अब 3000 से अधिक का बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की सूची बनाई गई है और भुगतान न होने की स्थिति में यही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यवाई विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में की जा रही है जो आनेवाले दिनों में भी जारी रहेगी। इस अभियान में विभाग के कर्मचारी तथा संबंधित क्षेत्र के फ्रेंचाइजी भी शामिल थे। इस दौरान जिन उपभोक्ताओं ने बकाया बिल का भुगतान भी किया इससे उनका लाइन नही काटा गया। विदित हो कि बिजली बिल की पर्ची पर विभाग द्वारा लिखित नोटिस दी जाती रही है जिसके अंतर्गत 15 दिन के अंदर विद्युत विपत्र जमा नही करने पर लाइन काटने की सूचना दी जाती रही है इसके बाद भी जिन उपभोक्ताओ ने अपना बकाया राशि जमा नही किया है उन्ही का विद्युत संबंध काटा जाता है, ऐसे में सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि बिजली का बिल समय से जमा करते रहे।