गोपालगंज: जश्न के साथ मनाया गया सबेया में क्रिसमस दिवस

0

गोपालगंज: गोपालगंज सबेया के पास स्थित गुड शेफर्ड चर्च में धूमधाम के साथ क्रिसमस दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ होने से पूर्व ही यहां कई दिनों से इसकी तैयारियां चल रही थी और गिरजाघर को सजाने संवारने के साथ-साथ लाइटनिंग की भी खूबसूरत व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर आसपास के ग्रामीणों समेत बच्चों और महिलाओं की अच्छी खासी उपस्थिति के कारण गिरजाघर में जश्न का माहौल रहा और लोग एक दूसरे को बधाइयां देते देखे गए। मौके पर आयोजित कार्यक्रम में का संचालन संदीप कुमार ने किया और शिक्षक शिव शंकर राम के प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर एस्तेर रानी टीम ने आराधना के लिए यीशु से जुड़ा मसीही गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में स्वागत गीत ब्यूटी टीम द्वारा गाया गया और इस मौके पर खास भोजपुरी गीत पास्टर त्रिलोक मसीह के द्वारा गाया गया जिसमें लोगों को दया, करुणा और भाईचारे का संदेश दिया गया था।इस मौके पर आगंतुक विशेष अतिथि हथुआ महाराज और इंजीनियर सुरेंद्र राम के द्वारा केक कटिंग किया गया और इसके बाद उपस्थित बच्चों के द्वारा डांस गीत, एक्शन गीत आदि नंदनी टीम, स्नेहा टीम, ज्योति टीम, नेहा टीम,निशा टीम, महिमा टीम आदि के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

पास्टर त्रिलोक मसीह ने दिया यीशु का संदेश

इस मौके पर अपने संदेश में पेस्टर त्रिलोक मसीह ने प्रेम, शांति, भाईचारे और क्षमा का संदेश देते हुए कहा कि आज भी इनकी प्रासंगिकता पहले जितनी ही बनी हुई है।उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का कहना था कि एकता के मार्ग पर चलते हुए सभी लोगों को आपस में प्रेम और शांति की भाव भावना बनाए रखनी चाहिए|