परवेज अख्तर/गुठनी(सिवान):- हाई स्कूल परीक्षा में परचम लहराई गुठनी की पलक इसके पहले भी सातवीं कक्षा में अपना लोहा मनवा चुकी है और सातवीं की गुठनी टॉपर रहकर जिला एवं सत्र न्यायधीश से पुरस्कृत हो चुकी है. गुठनी पश्चिमी के सरस्वती टोला निवासी सेवानिवृत शिक्षक शारदा नंद तिवारी की पोती व रविशंकर तिवारी की पुत्री पलक कुमारी पहली से आठवीं तक कि शिक्षा घर के बगल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय से की और फिर लोक मान्य तिलक उच्च विद्यालय में नौंवी दसवी की पढ़ाई पूरी की. पलक की माँ सविता देवी अपनी लाडली की इस उपलब्धि पर बहुत खुश है.
क्या कहती है पलक
हाई स्कूल परीक्षा में स्टेट के टॉप सूची में शामिल गुठनी की पलक ने कहा मेरा सपना यूपीएससी०की परीक्षा उतीर्ण कर आईएएस० अधिकारी बनना है.मैं अपने सफलता का श्रेय अपने दादा जी जो एक सेवानिवृत शिक्षक है को देना चाहती हूँ. मेरे बचपन से लेकर आज तक मेरे आदर्श मेरे दादा जी रहे है मेरे अध्ययन के दौरान छोटी बड़ी सारी शंकाओं का निवारण मेरे दादा जी ने किया है. इसके साथ ही अध्ययन के दौरान जितनी भी बाहरी आपदाएं आयी उसके लिये मेरे पिता जी मेरे सामने ढाल बन कर खड़े रहे.पलक ने भावी परीक्षार्थियों के लिए कहा कड़ी मेहनत से ही सफलता को पाया जा सकता है अतः लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करे सफलता कदम चूमेगी.