परवेज अख्तर/सिवान :- जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर गांव से फिरौती को लेकर एक तीन वर्षीय मासूम का अपहरण सोमवार की रात कुछ अपराधियों द्वारा कर लिया गया। बच्चा गांव के ही उपेंद्र चौरसिया का पुत्र पीयूष कुमार है। देर रात तक जब बच्चा अपने घर नहीं लौटा तो आनन फानन में परिजनों ने इस मामले में जी. बी. नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और रातों रात नामजदों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया। पूछताछ के बाद दोनों अपहरण कर्ताओं ने बच्चे को कहां रखा था इसकी जानकारी दी। इसके बाद महादेवा ओपी की मदद से पुलिस ने बच्चे को एक निर्माणाधीन मकान से बरामद कर लिया। वहीं गिरफ्तार एक अपराधी मासूम का चचेरा भाई है। पकड़े गए दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र चौरसिया के पुत्र पीयूष को उसके चचेरा भाई सुभाष चौरसिया ने सोमवार की शाम चॉकलेट खिलाने के बहाने अपनी बातों में फंसा लिया और अपने सहयोगी महादेवा ओपी क्षेत्र के दीनानाथ प्रसाद के पुत्र पवन कुमार के साथ मिलकर बाइक पर बैठाकर फरार हो गया। इधर देर शाम तक जब पीयूष घर में नहीं दिखा तो घर के परिजनों में हड़कंप मच गया और सभी ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद भी जब उसका कुछ अता पता नहीं चला तो अपहृत के पिता उपेंद्र चौरसिया ने स्थानीय थाना में पहुंच कर आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें गांव के रमेश चौरसिया के पुत्र सुभाष चौरसिया और महादेवा ओपी के बरईया टोला गांव निवासी दीनानाथ प्रसाद के पुत्र पवन कुमार को नामजद किया। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मासूम का अपहरण करने वाले गिरफ्तार, मासूम बरामद
विज्ञापन