डेढ़ साल पहले जल नल की कराई गई बोरिंग से अब तक नहीं टपका पानी

0
nal jal

प्रखंड के कोथुआ सारंगपुर के वार्ड संख्या 03 का है मामला

परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के दारौंदा प्रखंड के कोथुआ सारंगपुर के वार्ड संख्या 03 के ग्रामीणों का आरोप है कि नल जल योजना में हुई धांधली की शिकायत पर कोई अधिकारी करवाई नहीं कर रहे हैं. बतादें कि नल जल योजना बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है जिसको लेकर सूबे की सरकार लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन जैसे-जैसे नल जल योजना रफ्तार पकड़ी थी वैसे वैसे धांधली की शिकायत भी मिल रही है. इस योजना में कोथुआ सारंगपुर पंचायत के वार्ड संख्या 03 के ग्रामीणों ने बताया कि महज डेढ़ साल पहले लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बोरिंग कर काम बंद कर दिया गया है इस वार्ड के लोगों को आज तक शुद्ध पानी नहीं मिला.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों का कहना है कि उसके बाद दूसरे वार्ड में जल नल का काम लगा वहां योजना चालू हो गया, लेकिन 03 नम्बर वार्ड में  पानी नसीब नहीं हो सका आरोप लगाते हुए उनलोगों ने कहा कि बोरिंग में जंग लग गया है और पूरा घास फूस से ढंक गया है. इससे नल जल योजना पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है. इसको लेकर वार्ड के लोगों में काफी रोष है. मौके पर मौजूद अखिलानद दूबे, हरेंद्र कुमार दूबे, कौशल किशोर दूबे, रविंद्र कुमार, राजू दूबे, अमित शाह, राजेश कुमार प्रसाद, गुर्जर सिंह, इंद्र देव, विजय भगत, जगदीश ठाकुर, मनोज ठाकुर, मनोज भागवत आदि मौजूद रहे. इस संबंध में  मुखिया राजेंद्र मांझी ने कहा कि वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के खाता में राशि हस्तानांतरण कर दिया गया. काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि जल्द काम खत्म नहीं हुआ तो वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव एवं मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.