सिवान में बदमाशों ने बर्बाद कर शिक्षक के खेत में लगी फसल, विरोध करने पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक उपेंद्रनारायण दुबे पर अपराधियों ने 26 दिसंबर की संध्या तेजधार हथियार के साथ जानलेवा हमला कर दिया है। जानलेवा हमले से शिक्षक के स्‍वजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आलू और लहसुन की फसल को कर दिया बर्बाद

इस मामले में सेवानिवृत्त शिक्षक ने मंगलवार की संध्या प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि 26 दिसंबर की संध्या पश्चिम दिशा स्थित खाता नंबर 158 सर्वे नंबर 1005 ,में 18 कट्टा खेत मे लगे हुए आलू व लहसुन की फसल को देखने के लिए घूमने हुआ था कि मेरे ही गांव के काशीनाथ, मल्लाह, साहेब मल्लाह, रविन्द्र मल्लाह, सुभाष मल्लाह, वृजनाथ मल्लाह, ललन मल्लाह, अजीत गोंड़, कलावती देवी, बबन मल्लाह, विजय मल्लाह, हरेंद्र मल्लाह, नरेश मल्लाह, हृदयानंद मल्लाह और अच्छेलाल मल्लाह ने एक सोची समझी साजिश के तहत उनके पांच कट्टा खेत में लगे आलू व लहसुन की फसल बर्बाद कर दिए हैं।

धारदार हथियार से कर दिया जानलेवा हमला

जब रिटायर्ड शिक्षक ने इसका विरोध किया तो उक्त सभी लोगों ने मिलकर अपने-अपने हाथ में लिए हुए तलवार, लाठी-डंडा और हरवे-हथियार के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला कर दिया। शिक्षक मौके की नजाकत देखते हुए वहां से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। पूर्व में भी उक्त सभी लोग मुझपर बंदूक के बल पर पाँच लाख रंगदारी मांगे थे जब मै रंगदारी देने से मना किया था तब उक्त सभी लोग मिलकर मुझे और मेरे पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिए थे।जिसका कांड संख्या 128/2020 दर्ज है उक्त सभीलोग एसी एसटी मामला दर्ज कराने की धमकी देते रहते है। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्‍होंने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।