छपरा: मशरक के डाकघर में लिंक बाधित होने से कार्य प्रभावित, एक पखवाड़ा पूरा होने को लेकिन सुध लेना नहीं चाहता

0

छपरा: मशरक स्थानीय डाकघर में लिंक प्रभावित होने से कई प्रकार के कार्य प्रभावित है ।ये स्थिति है की लिंक खराब की शिकायत की एक पखवाड़ा पूरा होने को लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं। जिससे आमजनों के साथ विभाग को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।महीने के 22 तारीख से ही लिंक फेल है।लिंक नहीं रहने से बैंक के वित्तीय लेनदेन में हर प्रकार के खाता से लेनदेन नहीं हो पा रहा है।प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में डाकघर के ग्राहक आवश्यक सेवाओं के लिये आकर सुबह से शाम तक इंतजार कर लौट जा रहे है। सबसे बड़ी परेशानी उन खाताधारीयों की है जिनके घर में दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए गए परिजन खाते में रूपया भेज दे रहें हैं। उनके अपने द्वारा रुपयें निकालने जाने पर नही मिलने पर दुसरे से उधारी के लिये विनती करनी पर रही है । बताया जाता है की आमजनों के साथ विभाग के निवेश करने वाले ग्राहकों को भी अन्यत्र बैंक आदि में निवेश कर दे रहे है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लाॅक डाउन के बाद से पहले ही ग्राहकों की कमी थी और नगद जमा निकासी को छोड़कर स्पीड पोस्ट सहित एक जगह से दूसरे जगह तक भेजे जाने वाले पत्राचार का काम नहीं हो रहे हैं।अब लिंक फेल होने के कारण डाकघर में जमा-निकासी के अलावा एनएससी, केबीपी, टीडी, पीएलआई, आरपीएलआई, मनीआर्डर सहित अन्य कार्य नहीं हो पा रहा है। इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण डाकघर में होने वाले करीब सभी कार्य ठप पड़े हैं। उक्त कारण ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर ग्रामीण इलाके की महिलाएं जो बचत खाता खोलने के लिए परेशान हो रही है। वही कुछ कर्मचारियों ने दबे जुबान में बताया कि डाकघर के अधीक्षक इंटरनेट सेवा चालू करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहें।यदि वे चाहें तो इस समस्या का समाधान कुछ ही घंटों में कर सकते हैं।