परवेज़ अख्तर/सिवान:
नव वर्ष के अवसर पर सीवान फाउंडेशन के बैनर तले ज़िला और आस पास के इलाक़ों में “साप्ताहिक कंबल वितरण” कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सह सीवान फाउंडेशन संस्थापक अध्यक्ष ज़फर अहमद ने कहा कि सीवान ज़िला में हमारे फाउंडेशन की टीम पिछले 10 दिनों से लगातार उन तमाम मज़लूम, बेसहारा, असहाय लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है जो वाक़ई गरीब हैं और उन सब के पास ना तो ढंग का बिछावन है और ना ही ओढ़ने के लिए कंबल। अभी तक ज़िले के कई वार्डों और मुहल्लों से हमारी टीम लिस्टिंग कर चुकी हैं एंव लिस्टिंग की प्रक्रिया हम जारी रखेंगे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ज़रुरतमंदों तक हमारी फाउंडेशन मदद पहुँचा सके।
सीवान फाउंडेशन वैसे पिछले कई वर्षों से लगातार अलग अलग अभियान चला कर ज़रुरतमंदो तक मदद पहुँचाने का कार्य करती रही है चाहे कोरोना काल में “राशन दो वक़्त का” हो या फिर “राशन फ़ॉर लाईफ़” के माध्यम विधवा महिलाओं को। ज़फर अहमद ने कहा कि जनवरी के महीने में हम पलहे चरण में 500-1000 कंबल का वितरण करेंगे।मेरा यह मानना है वैसे तो हम सब लोग अपने अपनों के लिए जीते हैं मगर कभी उन मज़लूम, बेसहारा, असहाय लोगों के लिए भी जी कर देखें बड़ा ही सुखद एहसास होता है।मेरा अपील है उन तमाम शहर के लोगों से खास तौर से युवा पीड़ी से की ऐसे मुहीम से जुड़े और जुड़ कर ज़रुरतमंदों तक मदद पहुँचाने में हमारी मदद करें।