परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक चरम पर है यह कभी बाइक को निशाना बनाते हैं तो कभी मंदिरों को. पिछले 30 दिसंबर को पतार गांव में एक मंदिर में लाखों रुपए की संपत्ति का चोरी अज्ञात चोरों द्वारा किया गया अभी यह मामला ठंडा ही नहीं हुआ कि शुक्रवार को नए साल के पहले दिन ही चोरों ने थाना क्षेत्र के करसर गांव के राधा कृष्ण मंदिर में भगवान के मुकुट बांसुरी अन्य गहने और कुछ नगदी उड़ा ले गए. शनिवार को सुबह-सुबह मंदिर में चोरी के बाद धीरे-धीरे आस-पास के गांव में फैलने लगी. घटना के समय मंदिर में कोई पुजारी मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि मंदिर के पुजारी की कुछ दिन पहले निधन हो जाने के बाद वर्तमान में कोई भी पुजारी नहीं था. गांव के लोग ही सुबह शाम पूजा आरती आदि करते थे.
इस घटना की जानकारी उस समय लगी जब शनिवार को लोग मंदिर में शनिवार को सुबह पुजा करने पहुंचे. मंदिर का मुख्य द्वार खुला देख लोगो शंका हुआ. अंदर जाने पर शंका सही साबित हुई मंदिर में चोरी की हुई थी. चोर मन्दिर से बैटरी, सोने व चांदी के गहने, नगदी सहित लाखो रुपये की संपत्ति चोरी कर ले जा चुके थे. इधर स्थानीय लोगो के माध्यम से प्रशासन को मिली सूचना पर पुलिस पदधिकारी मौके पर पहुच स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि अभी तक किसी भी ग्रामीण के द्वारा आवेदन नही दिया गया. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. मंदिरों में चोरी की घटना में इजाफा देख आम लोग भी सकते में आ गए है. लोग भय कर माहौल में जीने को विवश हैं.