परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बसंतपुर प्रखंड के करही मठिया में शनिवार की रात अचानक आग लगने से सात घर जलकर राख हो गए। इस अगलगी में करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं दो बैल भी झुलस गए। बाद में ग्रामीणों व अग्निशमन वाहन से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अंदेशा व्यक्त की जा रही है कि उड़ी चिगारी से आग लगी होगी। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हा है। बताया जाता है कि सूर्यपुरा पंचायत के करही मठिया गांव में शनिवार की रात ग्रामीण भोजन करने के बाद सो रहे थे। इस दौरान परमेश्वर राय के घर में आग लग गई। अभी वे कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते जनार्दन राय, रामेश्वर राय, जलेश्वर राय, राम आज्ञा राय, मेघनाथ राय तथा गुरु शंकर राय के घर को भी अपने चपेट में ले लिया। स्वजन शोर मचाने लगे।
आग लगने व स्वजनों के शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना महाराजगंज अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन वाहन के पहुंचने के पूर्व घर में रखे अनाज, बिस्तर, चौकी, बर्तन, रुपये, पांच आम का पेड़ समेत करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस अगलगी में परमेश्वर राय के दो बैल भी झुलस गए जिसका इलाज कराया जा रहा है। इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही गश्त में निकली पुलिस भी वहां पहुंच घटना का जायजा ली। पीड़ित परिवार की ओर से थाना और सीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पीड़ित परिवारों को पूर्व मुखिया रामपारस राय, सुनील राय, जुल्म राय, नीरज कुमार, बहादुर राय, अमरजीत कुमार राय, चंदन कुमार, विवेक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि स्वामीनाथ राय आदि ढांढ़स बंधा रहे थे। वहीं सीओ सुनील कुमार रविवार को घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की तथा नियमानुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।