गोपालगंज: हर वर्ष खेला जाने वाला पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज प्रखंड के जैसवली गांव में बड़े धूमधाम से हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन पड़रिया पंचायत के मुखिया गौरी शंकर चौबे के कर कमलों से हुआ. यह टूर्नामेंट महावीर क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित किया जाता है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कटेया बनाम करमैनी के बीच खेला गया, जिसमें कटेया की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी करमैनी की टीम निर्धारित 16 ओवरों में 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटेया की टीम ने चार ओवर शेष रहते जीत के लिए जरूरी लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार कटेया टीम के दीपक चौबे को मिला. जिन्होंने सर्वाधिक 32 रन बनाकर गेंदबाज़ी में अपना जौहर दिखाते हुए 3 विकेट भी हासिल किए। टूर्नामेंट संचालन समिति के सदस्यों में प्रवेश चौबे, संजय चौबे, महेंद्र पांडे, प्रेम किशोर चौबे, शारदानंद चौबे, प्रदीप चौबे, चंदन प्रसाद आदि उपस्थित रहे. वहीं निर्णायक की भूमिका चंदन प्रसाद एवं अन्य ने अदा की।