गोपालगंज: जिले के थावे प्रखण्ड के ई किसान भवन परिसर में खाद उर्वरक निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सोनाली कुमारी ने की। जिसमें निगरानी समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक के दौरान मुख्य रूप से चर्चा की गई कि थावे प्रखण्ड में 18 लाइसेंसी दुकानदार है।सभी दुकानदारों को आवंटन एक समान दी जाए।
विज्ञापन
सभी दुकानदार उर्वरक को निर्धारित दर पर ही बेचे।इसके साथ ही बैठक में गैर लाइसेंसी दुकानदारों पर कार्रवाई करने की बात कही गई।बैठक के दौरान बीएओ कुमार कुंदन, ओमप्रकाश राय, रंजीत यादव, भरत सिंह,सत्येंद्र सिंह, बुलेट सिंह, विमलेश पांडेय और जनक बारी सहित निगरानी समिति के सदस्य शामिल थे।