परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बलहाँ एराजी पंचायत के वार्ड संख्या 10 के लौवा रामपुर गांव के अल्पसंख्यक व अनुसूचित जन जाति के लोगों को शुद्ध पे जल नशीब नहीं हो रहा है.जबकि सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर अनुसूचित जन जाति व अल्पसंख्यक आबादी को शुद्ध पे जल उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.लेकिन इसके विपरीत बलहाँ एराजी पंचायत में देखने को मिल रहा है.वार्ड संख्या 10 हर घर नल का जल योजना के तहत 1347500 रुपये की लागत से जल मीनार व पाइप,नल का टेप लगया है. लेकिन इन दोनों टोला में इससे बंचित रखा गया है.
स्थानीय ग्रामीण मंसूर अंसारी, इस्माइल अंसारी,पैक्स अध्यक्ष संजय शर्मा, काशिम अंसारी,अब्दुल रहमान अंसारी आदि ने बताया कि सात निश्चय योजन के तहत प्रथम फेज में अनुसूचित जाति,जनजाति व अल्पसंख्यक आबादी होने के करण नल जल के लिए प्राथमिकता के आधार पर चयन हुआ था .लेकिन स्थानीय प्रतिनिधि व अधिकारियों के मिलीभगत से नियत समय पर कार्य सम्पन्न नहीं हुआ है.जिसका नतीजा हुआ कि आजतक हमलोग शुद्ध पे जल बंचित है.इस संबंध में सहायक अभियंता नल जल नितिन कुमार से बात करने पर बताया कि पानी टंकी से दोनों टोला के अधिक दूरी होने के कारण पानी नहीं पहुंच रहा है.दोनों टोला में बगल के पंचायत से जल्द शुद्ध पे जल की आपूर्ति कराई जाएगी.