गोपालगंज: बुधवार को प्रखण्ड परिसर सभागार में खाद एवं उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निगरानी समिति के सदस्य शामिल हुए. जिसमें प्रखण्ड के लाइसेंसी उर्वरक दुकानदारों को एक समान आवंटन दिए जाने की बात कही गई.साथ ही इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी दुकानदार उर्वरकों को निर्धारित दर पर ही बेचें.
वहीं इसके साथ ही गैर लाइसेंसी दुकानदारों पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई. बैठक में कटेया बीडीओ राकेश कुमार चौबे, जिप सदस्य नीरज कुमार राय मुकुल, प्रखण्ड तकनीकी प्रबन्धक धर्मपाल ओझा, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राजकुमार,प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी अमरनाथ कपूर, कृषि समन्वयक आनन्द कुमार राय, समर विजय राय, आशुतोष सिंह के साथ ही राजद,भाजपा और लोजपा के प्रखण्ड अध्यक्ष तथा प्रखण्ड अंतर्गत सभी पैक्सों के अध्यक्ष मौजूद रहे।