हाई स्कूल में बच्चों की पढ़ाई एवं सुरक्षा का बीईओ ने लिया जायजा

0

छपरा: जिले के मशरक प्रखण्ड के हाईस्कूलों में कक्षा 9 वी से 12 तक मंगलवार से पठन पाठन शुरू होने के बाद डीईओ छपरा अजय कुमार सिंह के निर्देश पर मशरक बीईओ वीणा कुमारी ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। सीआरसी समन्वयक संजय कुमार के साथ अवध उच्च विद्यालय चैनपुर,राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक, जगन्नाथ जानकी प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय मशरक सहित कई विद्यालयों में कोविड सुरक्षा गाइड लाइन के मानक के तहत बच्चो की बैठक योजना, मास्क, परिसर एवं कमरों की साफ सफाई सहित शिक्षक से लेकर छात्र उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीईओ ने इस दौरान बताया कि प्रतिदिन की रिपोर्ट विभागीय प्रपत्र में जिला और जिला से राज्य को भेजा जाना है। राजकीयकृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मशरक में सेंटअप हो चुके कक्षा 10 एवं 12 वी के छात्रों की पढ़ाई होने पर विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की। बीईओ ने मॉडल स्कूल के प्रस्ताव को लेकर विद्यालय भवन एवं परिसर का भी अवलोकन किया ।