दूसरे प्रत्याशी रीता देवी को मिले 14 मत, दो पद रिक्त
परवेज़ अख्तर/सीवान:
कलेक्ट्रेट सभागार में हुए उपसभापति पद के लिए नामांकन एवं चुनाव के बाद 22 वोट पाकर प्रियंका कुमारी ने विजय हासिल किया है. प्रियंका को 22 वोट मिले.जबकि इनकी प्रतिद्वंदी रीता देवी को 14 पार्षदों का समर्थन मिला. इस चुनाव के लिए नामित निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम रामबाबू बैठा ने सभी संवैधानिक कार्यों को पूरा किया और निर्वाचित उम्मीदवार को विजयी प्रमाण पत्र देने के साथ उन्हें नगर परिषद कार्यालय में शपथ भी दिलाई. शपथ ग्रहण करने के बाद प्रियंका कुमारी अपने संवैधानिक कार्यों के निर्वहन के लिए गुरूवार से ही उपलब्ध है.नप उपसभापति चुनाव के लिए नामित निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम रामबाबू बैठा ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभागार में चले निर्वाचन कार्य का प्रारंभ नामांकन पत्र दाखिले से प्रारंभ हुआ.
तय समय के अंदर दो ही नामांकन दाखिल किए गए जिसमें पहला प्रियंका कुमारी का था और दूसरा रीता देवी का था.नामांकन वापस लेने के लिए समय निर्धारित था. तय समय में नामांकन वापस नहीं होने के बाद मतदान कराया गया और मतगणना हुई जिसमें प्रियंका कुमारी ने 22 वोट पाकर विजय हासिल की जबकि प्रतिद्वंदी रीता देवी को 14 मत प्राप्त हुए. नगर परिषद की राजनीति में लंबे समय से चले आ रहे उठापटक का गुरुवार को प्रियंका कुमारी के उपसभापति निर्वाचित होने के बाद अंत हो गया. कुल 38 वार्डों में से दो वार्ड में प्रतिनिधित्व नहीं है इसलिए 36 वार्ड पार्षदों ने वोटिंग में हिस्सा लिया. जिसमें से 22 वोट हासिल करके प्रियंका कुमारी ने उपसभापति की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है.
नप सीवान में महिला शक्ति का कब्जा
महिलाओं को नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों के चुनाव में आरक्षण मिलने का असर सीवान नगर परिषद में देखा जा सकता है. यहां पहले से सभापति के पद पर महिला शक्ति का कब्जा था जबकि उपसभापति पद पर बबलू साह काबिज हुए थे. उनके इस्तीफे के बाद हुए चुनाव में कोई पुरूष उम्मीदवार ही नहीं सामने आया. नामांकन में भी दो महिलाओं ने ही जोर आजमाइश की. इस तरह सीवान नप पर महिला शक्ति काबिज है अब आगे देखना है कि वे दोनों मिलकर शहर सफाई-स्वच्छता एवं जाम की समस्या से कैसे मुक्ति दिलाती है.


















