छपरा जंक्शन पर सौतेली बेटी को छोड़कर फरार हुई मां, जीआरपी ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा

0

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्टेशन पर एक सौतेली मां अपने बेटी को छोड़कर शुक्रवार को फरार हो गई। स्टेशन पर भटकते हुए मिली 12 वर्षीय किशोरी को राजकीय रेलवे पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया है। बरामद की किशोरी ने रेल पुलिस को बताया कि उसकी सौतेली मां उसके साथ मारपीट करती है और आर्केस्ट्रा में भेजने के लिए कहती है। शुक्रवार को उसकी मां बोली थी चलो तुम्हें दिल्ली पापा के पास लेकर चल रहे हैं। छपरा स्टेशन पर आकर बैठा दी और टिकट लाने के लिए जाने के बहाने छोड़कर फरार हो गई ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

काफी देर तक बच्ची अकेली बैठी रही। जब उसकी सौतेली मां नहीं लौटी तो, वह रोने बिलखने लगी। स्टेशन पर तैनात राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों ने बच्ची को रोते हुए देखा तो, पूछ ताछ की। इस दौरान पूरी बात सामने आयी। रेलवे पुलिस ने उसे चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया। चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बच्ची की स्वास्थ्य जांच कराकर बालिका गृह को सौंप दिया गया है। चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य अमित कुमार ने बताया कि 4 जनवरी को लावारिस हालत में दो बच्चे बरामद किए गए थे, जिसे उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।