- प्रतिमाह 16 करोड़ 70 लाख का है जिले में वसूली का लक्ष्य
- पिछले माह 2243 बकाएदारों का कटा कनेक्शन
- 50 हजार से ऊपर के 63 बकायेदार पर हुई कार्रवाई
- बैठक में सभी कनीय अभियंताओ को दिया गया प्रतिदिन 15 बकायेदार का लाइन काटने का लक्ष्य
- बेहतर प्रदर्शन पर पुरस्कृत हुए फ्रेंचाइजी
गोपालगंज: गुरुवार को गोपालगंज प्रमंडल के सभागार में हुई विद्युत कर्मियों की बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने काम में लापरवाही बरतने वाले फ्रेंचाइजियों को नोटिस देने, संतोषजनक प्रदर्शन न होने पर होगा एकरारनामा रद्द करने की बात कही। वही बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 ग्रामीण फ्रेंचाइजी पुरस्कृत किये गए। इनमें से थावे के एकडेरवा पंचायत के मोजिबुल अहमद, धतिगना पंचायत के चंद्रशेखर राय, गोपालगंज ग्रामीण के बिशुनपुर पूर्वी पंचायत के अनिल कुमार सिंह, बसडीला के सुरेश कुमार, एकडेरवा के मुन्ना कुमार, भितभेरवा विकास कुमार, मांझा के देवापुर पंचायत के निशा कुमारी, कबिलासपुर के नसीम खातून, सफापुर के अरविंद कुमार यादव, जगन्नाथा दानापुर के मो० हुसैन फ्रेंचाइजियों को कार्यपालक अभियंता अजय कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।बैठक में गोपालगंज के सहायक विद्युत अभियंता अभिषेक प्रेम, आई टी मैनेजर गोपालगंज रामप्रवेश रजक, राजस्व पदाधिकारी अनुज कुमार, कनीय अभियंता थावे मनीष कुमार गोंड, गोपालगंज ग्रामीण के हामिद रेज़ा, मांझा के आदित्य कुमार व सहायक आई टी मैनेजर सुजीत कुमार राय, कनिय अभियंता राजस्व सरोज कुमारी और सभी पंचायतों के ग्रामीण फ्रेंचाइजी मौजूद थे।
70 हजार है डिफॉल्टर उपभोक्ताओं
- इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में 18 दिसम्बर तक डिफॉल्टर: 78853
- बिजली विभाग की कार्रवाई के बाद 31 दिसंबर तक भुगतान किए डिफॉल्टर: 8380
- ऐसे डिफॉल्टर जिनपर बकाया है: 70473
सबसे ज्यादा भुगतान नही करने वाले डिफॉल्टर उपभोक्ता वाले प्रशाखा
- कुचायकोट- 10850
- बैकुंठपुर प्रशाखा : 6950
- विजयपुर: 5400
- हथुआ: 5199
- मांझा: 4777