सिवान: गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ चुनाव संपन्न

0

चुनाव के लिए पुलिस लाइन में की गयी थी तैयारी

परवेज अख्तर/सिवान:
बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिला शाखा संघ के प्रतिनिधियों का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया. मतदान प्रारंभ होने के पूर्व से ही वोट डालने के लिए गृह रक्षकों की भीड़ शहर के पुलिस लाइन के प्रांगण में लगी रही. संध्या तक चले मतदान के दौरान 52 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. इसके पूर्व पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध के बीच शनिवार को गृह रक्षा वाहिनी संघ की जिला इकाई का चुनाव प्रारंभ किया गया.मतदान को लेकर पुलिस लाइन परिसर में बनाए गए केन्द्र पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चुनाव पर्यवेक्षक सह गृह रक्षा वाहिनी संघ के केंद्रीय कमिटी पटना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर,उपाध्यक्ष कन्हैया राय(झलक बाबा),महासचिव सुदेश्वर प्रसाद,सहित अन्य के मौजूदगी में सुबह मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. दोपहर बाद तक वोट डालने के लिए गृहरक्षक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. पांच पदों के लिए हो रहे इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल नौ,उपाध्यक्ष पद के लिए तीन,सचिव पद के लिए तीन, उपसचिव पद के लिए दो तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. शाम को मतदान समाप्त होने के बाद मतों की गणना की प्रक्रिया प्रारंभ की गई.

दो कतारों में लगे थे जवान

वोट डालने के लिए जवानों के दो पत्र बनाए गए थे. जिसमें एक कतार वोटर लिस्ट के नंबर 1 से आठ सौ तक और दूसरे कतार में आठ सौ से अधिक के जवान कतार में खड़े थे. वही मतदान करने के लिए तीन स्टॉल बनाए गए थे इसमें बारी-बारी से जवान अंदर प्रवेश कर बैलट पेपर में अपना मत का मोहर लगाकर बक्से में डाल रहे थे.