परवेज अख्तर/सिवान:
महाराजगज शहर के उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल परिसर में शनिवार को अभिभावकों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमे अभिभावकों से बच्चो को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का अनुरोध किया गया. विद्यालय की प्रधानाध्यपिका पार्वती राय ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चो को नियमित रूप से विद्यालय में भेजने का काम करे ताकि कोरोना काल की अवधि में जो नियमित रूप से पढ़ाई नही हो सकी है,उसे पूरी की जा सके.
उन्होंने बताया कि पूरे विद्यालय की साफ सफाई और रंगाई पुताई कर दी गयी है ताकि किसी प्रकार का संक्रमण का भय नही रहे. बच्चो की उपस्थिति अनिवार्य है शिक्षक अपनी मेहनत से उनके कोर्स को पूरा करेंगे. लेकिन यह तभी संभव है जब अभिभावक बच्चो को विद्यालय भेजे.इस मौके शिक्षक अमरेन्द्र कुमार सिंह और दीनानाथ पांडेय ने अभिभावकों के पढ़ाई और विद्यालय आने के महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर अभिभावकों के साथ प्रबंध करणी समिति के सदस्य खोभारी सिंह, ई०प्रमोद रंजन एव विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.