परवेज अख्तर/सिवान:
शहर के गोरख सिंह इंटर कॉलेज में कॉलेज के प्राचार्य प्रो.अभय कुमार सिंह द्वारा मास्क का वितरण किया गया. प्राचार्य ने बताया कि वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना महामारी से बीते नौ माह से महाविद्यालय बंद किया गया था. जो विभागीय निर्देश के अनुसार कोरोना गाइडलाइन को अपनाते हुए , खोल दिया गया है . स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए आने लगे हैं. महाविद्यालय में प्रैक्टिकल की परीक्षा चल रही.
इंटर साइंस के 404 परीक्षार्थी, आर्ट के 117 छात्र व कॉमर्स के 140 छात्रों के साथ कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों के बीच मास्क का वितरण कर वर्ग कक्ष में प्रवेश दिया गया . वही कॉलेज के प्राध्यापकों व अन्य स्टाफ को भी मास्क देकर सोशल डिस्टेंसिंग में काम करने का निर्देश प्राचार्य ने दिया . मौके पर प्राध्यापक विजय चौधरी, प्रो धीरेंद्र सिंह, प्रो मुरारी पांडेय, प्रो अनिल कुमार सिंह, प्रो ललन तिवारी,राजेश साह, राजेश कुमार सिंह, दीनानाथ सिंह, पुष्पा सिन्हा, देवेन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे .