परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति को ले रविवार को दूसरे दिन भी ग्रामीणों ने उप स्वास्थ केंद्र परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहे. धरना का नेतृत्व शारदारमण द्विवेदी ने किया. लोगों का कहना है कि जब तक उप स्वास्थ केंद्र की बदहाल स्थिति ठीक नहीं होती तब तक अनिश्चित कालीन धरना जारी रखते हुये 12 जनवरी के बाद आमरण अनशन अनिश्चित कालीन चलेगा. ग्रामीणों ने बताया कि बिते 29 दिसम्बर को जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय, सिविल सर्जन डॉ यदुवंश शर्मा व बिहार सरकार के स्वास्थ्य, पथ निर्माण व कला संस्कृति मंत्री मंगल पांडेय के पास आवेदन देकर रजनपुरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति जर्जर व बदहाल को सुब्यवस्थित करने की मांग की गई थी.लेकिन किसी ने नहीं सुनी.
इस स्वास्थ्य केंद्र पर न डॉक्टर आते है और नही नर्स रहती है. यह स्वास्थ्य केंद्र मृत्यु पराय हो गया है. साथ ही लोगों ने कहा है कि अगर 15 दिनों के अंदर उप स्वास्थय केंद्र की स्थिति ठीक नहीं होती तो धरना जारी रहेगा.लोगोंं की उम्मीद थी की पदाधिकारी उनकी मांगों को स्वीकार करेगें. लेकिन मांगे पूरी नहीं होने पर मजबूर होकर लोकतांत्रिक तरीका से धरना प्रदर्शन जारी रहा. धरना प्रदर्शन कोरोना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए किया जा रहा है. धरना में में मुख्य रुप से मिरैन खान, अर्जुन सिंह, तुलसी यादव, सुरेश यादव, वीरकुंवर सिंह, जमदार सिंह, दिनेश यादव, रामप्रवेश यादव, ऋतेष साहनी, शिवलोचन यादव, राजकुमार, अच्छेलाल, राजू,विजय यादव, संतोष, रोहित कुमार सिंह तथा रंदीप कुमार आदि उपस्थित थे.