परवेज़ अख्तर/सिवान:
“सीवान फाउंडेशन” के बैनर तले ज़िला के अलग अलग वार्डों एवं मुहल्लों में “साप्ताहिक कंबल वितरण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता ज़फर अहमद ने बताया की सीवान फाउंडेशन एक गैर सरकारी संस्थान है और आज साप्ताहिक कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन उसी संदर्भ में किया गया है।
ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य सिर्फ़ और सिर्फ़ समाज के वंचित वर्गों के प्रति युवाओं, नौजवानों, छात्रों में जागरूकता लाना है ताकि भविष्य में उन्हें ऐसे क्रमों का सामाजिक मूल्य का पहले से पता रहे।जिला में कंबल का वितरण समाज के ही लोगों के योगदान से किया गया है जहॉं फाउंडेशन की टीम जिला में कमजोर, मज़लूम, बेसहारा, असहाय लोगों तक लिस्टिंग के माध्यम मदद पहुँचा रही है।
सीवान फाउंडेशन ज़िला में सामाजिक कार्यों के प्रति हमेशा तत्पर रहती है चाहे कोरोना काल हो या बाढ़ ग्रस्त इलाक़ा हो,फाउंडेशन की टीम एकजुट होकर उन सब लोगों तक मदद पहुँचाने का कार्य करती है और हमेशा करती रहेगी।शहर में वितरण का कार्य दिन में काग़ज़ी मुहल्ला से शुरू किया गया और खुरमाबाद में रह रहे बंजारों के बीच भी कंबल बाँटा गया।
रात में फाउंडेशन की टीम बस स्टैंड,बबुनीया मोड़ व रेलवे स्टेशन के परिसर में विश्राम करते मज़दूरों,रिक्शा चालकों के बीच कंबल बाँटीं। वितरण कार्यक्रम में टेनी भाई, इमरान हुसैन, बदरूद्दीन, प्रजा पती राम, लालू ,रामायण सिंह,बबलु कुमार, कमरुददीन, आशिया, गुड़िया, मंजु कुमारी उपस्थित रहे।