परवेज़ अख्तर/सिवान:
सारण के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के धौरी मदारपुर नहर पुल के समीप 5 जनवरी की शाम बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने राज मिस्त्री का काम कर घर लौट रहे बसंतपुर थाने के बैजुबरहोगा के नीरज कुमार का मोबाइल झपट्टा मार छीन लिया व फरार हो गए. उसके बाद पीड़ित घर लौट आया व अपने चोरी हो गए मोबाइल पर फोन किया तो घंटी बजने लगी. तब पीड़ित ने अपनी बहन से चोरी हो गए अपने ही नंबर पर फोन कराया. फोन रिसीव होने पर पीड़ित की बहन ने झपट्टा मारने वाले युवक को बातचीत के क्रम में मलमलिया बुलाया. उसके बाद रविवार की शाम झपट्टा मारने वाला युवक मलमलिया नहर पर आ कर पीड़ित की बहन को फोन किया व आने की बात कही.
लड़की ने झपट्टा मारने वाले युवक के मलमालिया नहर पर आने की सूचना अपने भाई नीरज को दी. उसके बाद पीड़ित मलमलिया नहर के पास गया व झपट्टा मारने वाले युवक को पहचानते ही पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची बसंतपुर थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए युवक के मोबाइल में पीड़ित का सिम बरामद हुआ.मामले पीड़ित व बैजूबरहोगा के नीरज कुमार के बयान पर कांड संख्या 15/21 दर्ज की गई है.झपट्टा मारने वाला युवक सारण के सहाजितपुर थाने के पिपरा का मंजीत सिंह बताया जाता है. जिसे पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया.