परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में जीविका परियोजना के निर्देशन में जीविका समूह के महिला ग्राम संगठन की बैठक ममता ग्राम संगठन की अध्यक्ष पूनम देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. बैठक को संबोधित करते हुये सामुदायिक समन्वयक श्रीराम शाह ने कहा गरीबी उन्मूलन एवं महिला शशक्तिकरण में जीविका के महिला ग्राम संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका है ऐसी परिस्थिति जीविका परिवार का दायित्व है कि अपनी भूमिका सकरात्मक तरीके से निभाये.
उन्होंने दीदियों से समूह की बैठक प्रति सप्ताह करने, बैंको के ऋण समय से अदा करने का अपील किया. पुनीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासनात्कम तरीके समूह के कार्यो का निष्पादन कर जीविका संगठन को मजबूत किया जा सकता है. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु बकरी पलान, परचून दुकान, सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण व अन्य रोजगार से जोड़ कर उनके परिवार को आर्थिक मजबूती दिलायी जा सकती है. बैठक को कृष्णावती देवी,सलहंती देवी,मीना देवी, आरती देवी, गुड्डी देवी आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर दर्जनों जीविका दिदिया मौजूद रही.