गोपालगंज: जिले के बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में ओटीपी नियमावली के विरोध में उग्र सेविकाओं ने प्रदर्शन किया। सीडीपीओ कार्यालय के मुख्य दरवाजे के समीप सेविकाओं ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर विरोध किया। इस संदर्भ में सेविकाओं का कहना था कि आगनबाड़ी केंद्रों पर प्रति माह वितरित होने वाले टेक होम रासन में ओटीपी नियमावली लागू की गई है। ऑनलाइन इस प्रक्रिया में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पर्दर्शन कारी सेविकाओं ने कहा कि परियोजना के अधिकारी ऑटोपी नियमावली के आधार पर ही कार्य करने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। जो स्थानीय स्तर पर सम्भव नहीं हो पा रहा है।
ओटीपी के चक्कर मे दिसम्बर माह का टेक होम रासन भी अभी तक वितरण नही हो सका है। ऐसे में आगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं को ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है। सेविकाओं ने कहा कि नये नियम बना कर विभाग उनका शोषण कर रही है। इस अवसर पर सेविकाओं ने अपनी 12 सूत्री मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सीडीपीओ को सोंपा। विरोध प्रदर्सन में आगनबाड़ी सेविका संघ की अध्यक्ष आशा कुमारी, उपाध्यक्ष राजमती देवी, सचिव सिमा सिन्हा, संघटन मंत्री अनिता यादव, नीलू कुमारी , उषा कुमारी, दुर्गावती देवी, मिना कुमारी, बबिता कुमारी एवम आरती शामिल थी।