नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ किया नारे बाजी
परवेज अख्तर/सिवान:
बुधवार को शहर के जेपी चौक पर फुटपाथ दुकानदारों ने जमकर प्रदर्शन किया और कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी किया. इस दौरान फुटपाथ दुकानदारों ने जिलाधिकारी से मांग भी की है. जिसमें उनका कहना है कि जहां पर फुटपाथ दुकानदार की वजह से अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न नहीं होती है. वहां पर उन्हें अपनी दुकान लगाने की अनुमति दी जाए. और जल्द से जल्द वेंडिंग जोन बनाकर सारे दुकानदारों को व्यवस्थित किया जाए. वही प्रदर्शन के दौरान वेंडरों ने कहा कि बीते सोमवार को नगर परिषद के द्वारा वेंडिंग जोन घोषित किए गए जगह से फुटपाथ दुकानदारों की दुकान उजाड़ दी गई.
जहां वह भूखमरी कगार पर पहुंच चुके हैं. जिसके बाद फुटपाथ दुकानदारों व वेंडरों के द्वारा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन भी दिया गया है. लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाई गई और सिर्फ नगर परिषद द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है. वेंडरों ने यह कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा .विरोध प्रदर्शन करने वालों में शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, सुमन देवी, श्री राम साह के अलावे सैकड़ों दुकानदार मौजूद थे.