नैनपुरा में गैस सिलेंडर फटने से संपत्ति राख

0
gais celender

​परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के नैनपुरा गांव में शनिवार की सुबह खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से एक रेलवे कर्मचारी के घर का कपड़ा, बर्तन, खाने पीने का सामान व एक लाख नगदी सहित करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति राख हो गयी। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी। बताया जाता है कि गांव के गौतम राय के घर की महिलाएं खाना बना रही थीं। इसी दौरान सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिससे घर में शोर मच गया। आनन फानन में घर के सभी सदस्य घर खाली कर बाहर निकल गए। शोर शराबा के बाद आसपास के लोग इकठ्ठा होकर मामले को समझ पाते इससे पहले ही सिलेंडर फट गया और घर में भयानक आग लग गई। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया जाता तबतक एक लाख रुपया नगदी समेत डेढ़ लाख की संपत्ति जल गई। गृहस्वामी गौतम राय ने थाने में लिखित शिकायत के साथ ही सीओ को भी आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali