सिवान में चोरी के वाहनों की जांच करने पहुंची एफएसएल टीम

0

बीते वर्ष मुफस्सिल थाना पुलिस ने वाहनों को किया था जप्त

परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र के छह अलग-अलग जगहो से चोरी के चार पहिया वाहन को वाहन चोरों के साथ पकड़ा था. जिसके बाद काफी जांच करने के बाद भी चेचिस नंबर का सत्यापन नहीं हो सका था की आखिर चोरों के पास से पकड़ी गई वाहन किसकी है. जिसके बाद एएसआई प्रमोद दास ने क्षेत्रीय निर्देशक क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला गन्नीपुर मुज्जफरपुर को आवेदन दे कर जांच की मांग किया.जिसके बाद गुरुवार को एफएसएल टीम जाच के लिए सीवान पहुँची.मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 20 अगस्त को अलग-अलग जगह चार पहिया वाहन बरामद की गई थी. बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा चोरों को जेल भेज दिया गया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबकि चेचिस नंबर के सत्यापन नहीं होने के कारण मुख्य न्याय दंडाधिकारी के न्यायालय में एफएसएल के द्वारा जांच कराने की आवेदन दी गई थी. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को एफएसएल टीम मुफस्सिल थाना पहुंची जहां बारी-बारी से सभी वाहनों का चेचिस नंबर का सत्यापन के लिए सैंपल लिया गया.वही वाहनों का सत्यापन भी किया गया. जिससे यह पता चल गया कि बरामद की गई वाहन किसकी है.पुलिस की माने तो वाहन चोर गिरोह वाहन को चोरी कर उसके चेचिस नंबर पर पुनः नए चेचिस नंबर डालकर फर्जी कागजात तैयारी कर गाड़ी का बिक्री कर देते हैं. इसी को देखते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस ने एफएसएल जांच की मांग की थी.