मशरक दरौंदा रेलखंड का सीआरएस करेंगे निरीक्षण, तैयारी में जुटे रेलवे अधिकारी

0

विद्युतीकरण के कार्यों को का निरीक्षण करने के बाद चलेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के मशरक- दरौंदा रेलखंड का निरीक्षण करने शनिवार को मुख्य सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान आएंगे। इस रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य हाल ही में पूरा किया गया है। मुख्य संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों के परिचालन का रास्ता साफ हो जाएगा। एक वर्ष पहले मशरक जंक्शन- दरौंदा जंक्शन रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था। दो जिले के बीच निर्मित यह रेल खंड उत्तर बिहार के सबसे दुर्गम ग्रामीण इलाके से होकर गुजरती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस रेलखंड के विद्युतीकरण तथा इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से ग्रामीण इलाकों के यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। पहले अंग्रेजी शासन काल में दरौंदा से महाराजगंज के बीच छोटी रेल लाइन की ट्रेनों का परिचालन होता था। बाद के दिनों में इस रेल लाइन को बंद कर दिया गया था। तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में दरौंदा से मथुरा के बीच नई बड़ी रेल लाइन की परियोजना को मंजूरी दी गयी। फिलहाल इस रेलखंड के बड़ी रेल लाइन में परिवर्तित करने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। अब इसके विद्युतीकरण हो जाने से ट्रेनों के परिचालन में काफी सुधार होने की आशा है।