छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में चार चक्का वाहन द्वारा अनियंत्रित तरीके से गाड़ी चलाते हुए विद्युत पोल तोड़ने पर विधुत सप्लाई बाधित रहने पर विद्युत जेई विक्रम कुमार ने मामले में दो प्राथमिकी दर्ज कराई। पहला मामला मशरक गोला रोड में राजेश सीमेंट स्टोर के गोदाम के पास अज्ञात वाहन द्वारा रात्रि में ट्रक द्वारा पोल में टक्कर मार फरार हो गया जिससे 11000 हजार और एलटी पोल क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें विभाग को 37085 हजार रुपए की क्षति हुई।
वही दूसरे मामले में गोपालवाड़ी गांव में अनियंत्रित स्क्रारपीयो जेएच 03 4748 ने सड़क किनारे साइकिल सवार को कुचलते हुए एलटी पोल में टक्कर मार दी जिससे पोल टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया। वही स्क्रारपियो सड़क किनारे पलट गयी जिसमें साइकिल सवार प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया घायल पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विरेन्द्र यादव के पिता हैं।वही पोल तोड़ने और विधुत सप्लाई बाधित रहने पर विभाग ने 21735 हजार रुपए की क्षति का मामला दर्ज कराया है। मामले में थाना पुलिस ने कांड संख्या 031/21के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।