सीवान का बेटा दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर दे रहा है किसानों का साथ

0
kisan dharna

परवेज अख्तर /सिवान : ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के राष्ट्रीय सचिव अमरेश कुमार एवं बिहार प्रदेश प्रवक्ता ज़फर अहमद आज किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली के सींघु बॉर्डर पहुँचे जहॉं पिछले 51 दिनों से किसान मोदी सरकार द्वारा जबरन थोपा गया काला कानुन के ख़िलाफ़ खुले आसमान के नीचे 3 डिग्री के तापमान में रहने को मजबूर हैं ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंजाब किसान मज़दूर संघर्ष कमिटी मंच के माध्यम वहाँ उपस्थित किसान भाइयों को सम्बोधित करने का अवसर राष्ट्रीय सचिव अमरेश कुमार को मिला जहॉं उन्होंने बताया की ऑल इंडिया अग्रगामी किसान सभा अन्य किसान संगठनों के साथ मिलकर बिहार के राजधानी पटना में बीते 29 दिसम्बर को राजभवन का घेराव किया जिसमें 25 हज़ार से ज़्यादा किसान,मजदूर,कार्यकर्ता भाग लिए लेकिन गोदी मिडिया ने खबर तक नहीं चलाया।

delhi sighu border

प्रदेश प्रवक्ता ज़फर अहमद ने कहा अगर मोदी सरकार कृषि क़ानून वापिस नहीं लेती है तो आने वाले समय में नार्थ ईस्ट,आसाम,बिहार के किसान संगठन भी अपने अपने लोगों के साथ दिल्ली कुच करेंगें और ज़रुरत पड़ा तो पार्लियामेंट का मिलकर घेराव भी करेंगे ।

वहाँ मौजूद किसान नेताओं ने बताया कि 26 जनवरी को दिल्ली में 1 लाख से ज़्यादा ट्रैक्टर मार्च करेंगे और हज़ारों की संख्या में किसान घोड़ों के साथ प्रेड में हिस्सा लेंगे। हर घर से 1 व्यक्ति और हर गाँव से 10 महिलाओं को इस मार्च में शामिल होने का किसान संगठनों द्वारा अपील किया गया है और आंदोलन तब तक जारी रहेगा जबतक तीनों क़ानून वापिस नहीं ले लिए जाते।

farmer protest delhi